जगदलपुर
बस्तर दशहरा- फूल रथ का हुआ परिक्रमा

जगदलपुर। 75 दिनों तक चलने वाले बस्तर के ऐतिहासिक दशहरा के अंतर्गत शुक्रवार देर शाम को रथ परिक्रमा का रश्म पूरे विधि-विधान से शुरू हुआ। बस्तर दशहरा में रथ परिक्रमा एक महत्वपूर्ण रस्म है इसके तहत प्रतिदिन 5 दिनों तक रथ का परिचालन शहर के सिरासार चौक से गोल बाजार चौक होते हुए गुरु गोविंद सिंह चौक से दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण तक परिचालन कर रश्म अदा किया जाता है।
रथ को फूलों से एवं मखमली कपड़ा से आकर्षक सजावट किया जाता है,और पूरे विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना कर,बंदूको से गॉर्ड ऑफ ओनर(सलामी) देकर रथ परिक्रमा आरम्भ किया जाता है। इस 5 दिनों तक चलने वाले रथ को फूल-रथ कहा जाता है। इसके पश्चात भीतर-रैनी (विजयदशमी) और बाहिर-रैनी (एकादशी) के दिन चलने वाले रथ को विजय रथ कहा जाता है।