
पाटन । ग्राम पंचायत बटंग में इन दिनों लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। ग्रामीण गांव से दूर बने एक कुएं हैंडपंप से पानी ढ़ोकर लाने को मजबूर हैं।
गांव में पीएचई विभाग ने पेयजल आपूर्ति के लिए हैंडपंप लगवाए, नल जल योजना से घर घर पानी देने की व्यवस्था भी की गई है लेकिन कुछ काम नहीं आ रहा है। गांव में टंकियां बन गई हैं पर योजना का लाभ ग्रामीणों को करिब एक महिने से नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों ने बताया की सरपंच की लापरवाही के कारण पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। गांव के सभी नल बंद पड़े हैं। लाखों रुपये खर्च करके गांवों में बनी टंकी, बिछी पाइप लाइन सब बेकार पड़े हैं। ग्रामीण दूर दूर से पानी लाने के लिए मजबूर हैं। नल जल योजना के तहत बिछाई गई पाइप लाइनें क्षतिग्रस्त हो रही हैं। इस समस्या से ग्रामीण परेशान हैं। शासन से मांग है कि इस समस्याओं पर तत्काल जांच करे और ग्रामिणों को नल जल योजना का लाभ मिल सके।।
मनीष कुमार की रिपोेर्ट………