छत्तीसगढ़
क्रिकेट का महासंग्राम 8 मार्च से 13 मार्च तक

रायपुर। शुरू होने जा रहा है रायपुर में क्रिकेट का महासंग्राम फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब (स्नष्टष्ट) द्वारा आयोजित बैटल ऑफ़ चैंपियन सीजन 2 यह प्रतियोगिता 8 मार्च से 13 मार्च 2022 तक स्पोर्ट्स अड्डा , डुमारतराई , रायपुर में खेली जाएगी। इस प्रतियोगिता की खासियत यह है कि यह छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी बॉक्स क्रिकेट लीग होगी। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के भिन् भिन् राज्यों से टीम्स भाग ले रही हैं।