सीएम योगी और रक्षामंत्री की अगवानी से पहले पुलिस ने अपराधियों पर चलाया एक्शन का बुलडोज़र, चार एनकाउंटर से दहशत में बदमाश

नोएडा, उत्तर प्रदेश – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के शनिवार आगमन से पहले नोएडा पुलिस ने शुक्रवार की रात शहर में चार अलग-अलग एनकाउंटर कर अपराधियों की कमर तोड़ दी। ये कार्रवाई न सिर्फ पुलिस की चुस्ती का सबूत बनी, बल्कि यह संदेश भी दे गई कि यूपी में कानून का राज है – और गुंडों की अब खैर नहीं।
एनकाउंटर नंबर-1: गोली चली, हिस्ट्रीशीटर धराशायी
सेक्टर-126 के पुस्ता रोड पर पुलिस जब वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी सामने से एक संदिग्ध बाइक सवार भागने लगा। पीछा किया गया, गोली चली और जवाबी फायरिंग में 37 वर्षीय रवि रंजन उर्फ बहादुर बादशाह को पैर में गोली लगी। यह शातिर बदमाश बिहार के नवादा जिले का निवासी है।
एनकाउंटर नंबर-2: 25 हजार के इनामी को लगी गोली, साथी फरार
फेस-1 थाना क्षेत्र के सेक्टर-14 में पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश दानिश को धर दबोचा। पीछा करने पर बदमाशों की बाइक फिसली, फिर गोलीबारी हुई – और पुलिस की जवाबी फायरिंग में दानिश घायल हो गया। उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। दानिश पर नोएडा के कई थानों में 9 केस दर्ज हैं।
एनकाउंटर नंबर-3: आरटीओ के पीछे से दबोचा दिल्ली का अपराधी
सेक्टर-24 थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक और एनकाउंटर में निखिल उर्फ वीराना को गिरफ्तार किया। दिल्ली का यह अपराधी पहले भी 10 केस में आरोपी है। चेकिंग के दौरान वह मोटरसाइकिल से भाग रहा था, लेकिन पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और वह पकड़ा गया।
एनकाउंटर नंबर-4: सेक्टर-58 में हुई मुठभेड़, स्कूटी से गिरा, फिर चलाई गोली
एनआईबी चौकी के पास चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार अजय ईश्वर पुलिस को देख भागने लगा। स्कूटी डिवाइडर से टकराई, और जब बदमाश ने खुद को घिरा देखा, तो पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी गोलीबारी में वह घायल हो गया। अजय दिल्ली के न्यू सीलमपुर का रहने वाला है।
पुलिस का साफ संदेश: अपराध की कोई जगह नहीं
नोएडा के डीसीपी यमुना प्रसाद ने इन कार्रवाइयों को “सुनियोजित रणनीति” बताया और कहा कि शहर में कानून व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता है। सीएम और रक्षा मंत्री की यात्रा को देखते हुए पुलिस पूरी तरह सतर्क है, और अपराधियों के लिए नोएडा अब ‘सेफ जोन’ नहीं रहा।