बेमेतरा : जिले के थानखम्हरिया थाना क्षेत्र के ग्राम टिपनी में आज शनिवार 29 सितम्बर को एक युवक के द्वारा अपनी माँ की हत्या करने की खबर प्रकाश में आई है बताया जा रहा है की आरोपी युवक रवि गन्धर्व पिता रामलाल गंधर्व ने अपनी माँ पर उसके गले में हंसिया से वार कर दिया जिससे ज्यादा खून बहने से महिला की मौत हो गई इस हत्या के बाद युवक ने थाने में जाकर अपनी माँ की हत्या की बात पुलिस के सामने बताई और खुद को सरेंडर कर दिया युवक ने अपनी माँ की हत्या क्यों की इसका खुलासा नहीं हो पाया है बहरहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रर्वाई कर रहा है ।
2 ) रायपुर : ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंदा, मौत
रायपुर : रिंग रोड न. 3 में विधानसभा रोड पर एक ट्रक वाले ने बाइक चालक युवक को रौंद दिया। हादसा इतना भयानक था कि युवक ने मौके पर ही दमतोड़ दिया। घटना शुक्रवार शनिवार की रात राजू ढाबा के पास एक्सीडेंट में लडक़े की मौत हो गई है। ट्रक के पहिये में युवक की सर पूरी तरीके से कुचल गया। बाइक का क्रमांक सीजी 04 एच जेड, 8845 है। ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया हूं। पुलिस ने पंचनामा कर मर्ग कायम करके शव की पीएम के लिए मेकाहारा भेज दिया है।
https://www.youtube.com/watch?v=JNQd3P4IQXI