बेमेतरा : मजदूरों से भरा ट्रेक्टर पलटा, दस लोग घायल, चार की हालत
बेमेतरा : जिले के ग्राम बालसमुंद के पास गुरुवार को मजदूरों से भरा ट्रेक्टर पलट गया। घटना मेंं चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार हादसे में गंभीर रूप से घायल मजदूर भैसा गांव के निवासी हैं। उनकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।
ग्राम बालसमुंद के पास गुरुवार को मजदूरों से भरा ट्रेक्टर पलट गया
घायल सभी लोग मजदूरी करने के लिए बाल समुंद गांव गए थे। वहां से ट्रेक्टर में सवार होकर लौट रहे थे। इसी बीच सडक़ के बीचों बीच अचानक आई गाय को बचाने के लिए ड्राइवर ने ब्रेक मारा तो ट्रेक्टर पलट गई। ट्रेक्टर में कुल बीस लोग सवार थे।
ट्रेक्टर पलटने से चालक सुनील राजपूत उम्र 28 वर्ष, जागौती बाई 45 वषर्, पति जयसिंग, रेवती पति कोमल निर्मलकर, 25 वर्ष, गुलापा राजपूत पति भरत राजपूत व अंजु निर्मलकर 18 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे रायपुर मेडिकल कालेज उपचार के लिए रेफर किया गया है। वहीं ट्रेक्टर में सवार 6 अन्य मजदूरों को भी चोट आई है। जिनका स्थानीय अस्पताल में उपचार चल रहा है।
2) जगदलपुर : गाज की चपेट में आने से महिला मौत
जगदलपुर : बस्तर ब्लाक के ग्राम पंचायत तारागांव की महिला रामवती 22 वर्ष जंगल में तेंदूपत्ता तोडऩे गई थी जहां आकाशीय बिजली गिरने के कारण उसकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक मई को ग्राम पंचायत तारागांव के पटेलपारा की रामवती पति हेमनाथ जंगल में गांव की अन्य महिलाओं के साथ तेंदूपत्ता तोडऩे गई थी। वापस लौटते समय अचानक तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी जिसके चपेट में आने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
सुधीर जैन