आठ साल का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए बेंगलुरु का नया प्लान
खेल । आईपीएल के 17वें सीजन में शुक्रवार यानी 29 मार्च को,रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स होगा। मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। बेंगलुरु को कोलकाता के खिलाफ होम ग्राउंड पर पिछले आठ साल से जीत नहीं मिली है। आखिरी बार 2015 में मिली थी,तब से अब तक पांच मुकाबले खेले गए और सब में कोलकाता को जीत मिली है। बता दें कि बेंगलुरु का यह तीसरा और कोलकाता का दूसरा मैच होगा,बेंगलुरु को एक में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है,दूसरी ओर कोलकाता ने जीत से आगाज किया। आज के मैच में बेंगलुरु पर कोलकाता हावी नजर आ रही है,दोनों के बीच आईपीएल इतिहास में अब तक 32 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें बेंगलुरू को 14 और कोलकाता को 18 मैचों में जीत मिली है। बेंगलुरु के स्टार बैटर विराट कोहली पिछले दो मैच में 98 रन बनाकर टीम के टॉप रन स्कोरर हैं। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया है, वहीं बॉलिंग में ग्लेन मैक्सवेल टॉप पर हैं,उन्होंने पहले दो मैच में 2 विकेट लिए हैं।