भाईजान सलमान खान ने ईद पर फैंस को दिया बड़ा तोहफा
सलमान खान ने ईद के मौके पर अपने फैंस को ईदी दे दी है। एक्टर ने अपने करियर की सबसे बड़ी फिल्म सिकंदर का एलान कर दिया है। इस फिल्म को दबंग खान के करीबी दोस्त साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। और आमिर खान की गजनी बनाने वाले, ए,आर मुरुगादॉस डायरेक्टर हैं। फिल्म में हीरोइन कौन होगी इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। पिछले दिनों खबर सामने आई थी, सलमान खान अवेरेज कमाई वाली फिल्में देने के बाद डायरेक्टर, ए,आर मुरुगादॉस के साथ धमाका करने वाले हैं। ईद के मौके पर इस खबर की पुष्टि हो गई है। फिल्म सिकंदर धमाकेदार होने वाली है। इस साल सलमान अपने टीवी शो बिग बॉस के नए सीजन के अलावा सारा समय सिकंदर की शूटिंग को देंगे। एक्टर लंबे समय से मेकर्स के साथ मिलकर फिल्म की लोकेशन और कहानी पर बातचीत कर रहे थे। अब सलमान अपने फैंस को जबरदस्त सरप्राइज देने वाले हैं। उनका सिकंदर का किरदार यादगार होने वाला है। ये फिल्म ईद 2025 में बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेगी। सलमान खान के साथ फिल्म सिकंदर के एलान ने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। अगले साल होने वाले इस धमाके का इंतजार अभी से किया जाने लगा है। सिकंदर सलमान खान के करियर को और उंचा ले जा सकती है। एक्टर की पिछली फिल्मों की बात करें तो किसी का भाई किसी की जान, बस सलमान की वजह से थोड़ी बहोत कमाई कर पाई। उससे पहले राधे भी बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा धमाका नहीं कर पाई थी। ऐसे में सिकंदर से उम्मीदें बढ़ गई हैं।