बॉलीवुड

Aamir Khan और फातिमा सना शेख जल्द करने वाले हैं शादी?

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों ‘दंगल’ एक्ट्रेस फातिमा सना शेख (Fatima Sana Sheikh) संग अपने लिंकअप रूमर्स को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। दरअसल हाल ही में आमिर खान और फातिमा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें यह दोनों स्टार्स साथ में पिकलबॉल खेलते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस यह अंदाजा लगा रहा है कि आमिर और फातिमा एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि अभी तक ना तो फातिमा और ना ही आमिर ने अपने रिश्ते पर कोई चुप्पी तोड़ी है। लेकिन अब आमिर और सना के रिश्ते पर कमाल आर खान ने ट्वीट किया है।सेल्फ क्लेम्ड क्रिटिक और एक्टर कमाल आर खान ने एक ट्वीट करते हुए बताया कि आमिर खान और फातिमा सना शेख जल्द ही शादी करने वाले हैं। उन्होंने लिखा, “ब्रेकिंग न्यूज- आमिर खान अपनी बेटी की उम्र की फातिमा सना शेख के साथ बहुत जल्द शादी करने जा रहे हैं। आमिर फिल्म दंगल के टाइम से सना को डेट कर रहे हैं।” कमाल आर खान के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें कि एक्टर आमिर खान अपनी दूसरी पत्नी किरण राव से भी अलग हो चुके हैं। बीते साल किरण और आमिर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस को बताया था कि वह अलग हो रहे हैं। लेकिन वह दोनों अपने बेटे आजाद की परवरिश साथ मिलकर करेंगे। अलग होने के बाद भी आमिर और किरण अक्सर साथ में स्पॉट होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button