चुनावी चौपालछत्तीसगढ़रायपुर

भारतीय जनता पार्टी का चुनावी अभियान रफ्तार पर

रायपुर

  • भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारकों का विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में धुंआधार दौरा शुरू हो चुका है।
  • भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 28 मार्च को बेमेतरा जिला के साजा पहुंचकर कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। डॉॅ. सिंह सुबह 11.30 बजे हेलिकॉप्टर से रवाना होकर साजा पहुंचेंगे, जहां वे नया बाजार चौक पर दोपहर 12 बजे से आहूत कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
  • इस विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद दोपहर ढाई बजे तक पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. सिंह वापस राजधानी लौट आयेंगे।

1553715386570 dharam lal kaushik

  • प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक कल 28 मार्च को बिल्हा और बिलासपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। नेता प्रतिपक्ष की कौशिक सड़क मार्ग से 11 बजे सुबह बिल्हा पहुंचकर कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे। दोपहर डेढ़ बजे श्री कौशिक बिलासपुर पहुंचेंगे और वहां आहूत विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। अपराह्न चार बजे वे परसदा लौटेंगे।
  • 1553715386801 26rai02 26 05 2014 भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेंडी कल 28 मार्च को सड़क मार्ग से वैशालीनगर जायेंगे। सुबह 11 बजे रायपुर से निकलकर श्री उसेंडी कुम्हारी, भिलाई-3 और पावर हाउस में स्वगत कार्यक्रमों में भाग लेकर दोपहर 12 बजे वैशाली नगर पहुंचेंगे।
  • जहां वे विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन और स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद अपराह्न 4 बजे तक रायपुर लौटेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button