रायपुर: तेज रफ्तार भवन स्कूल की बस हुई दुर्घटनाग्रस्त , प्रबंधन ने कहा हमारा लेना-देना नहीं !
रायपुर: सड्डू क्षेत्र में संचालित भवन स्कूल की बस आज पंडरी बस स्टेंड के पास हादसे का शिकार हो गई, जिस वक्त ये हादसा हुआ बस में बच्चे सवार थे, जो स्कूल जाने के लिए निकले थे, लेकिन रास्ते में ये बस दूसरी बस से सामने से टकरा गई, जिससे कई बच्चों को चोटें आईं हैं, बताया जा रहा है कि स्कूल की बस तेज रफ्तार में थी जिसकी वजह से ये हादसा हुआ है.
ये खबर पढ़े – रायपुर : 2 से 6 जुलाई तक विधानसभा सत्र आहूत-गौरीशंकर अग्रवाल
महंगी साबित हो सकती थी लापरवाही
फिलहाल बच्चों के परिजनों को सूचना दी जा रही है, लेकिन इस मामले में हैरानी वाली बात ये है कि बच्चों से पढ़ाई और सुविधाओं के नाम पर लाखों रुपए फीस लेने वाले भवन स्कूल ने न तो बच्चों के बारे में कोई जानकारी दी, और न ही ये माना की, ये घटना गंभीर है, जबकि कई बच्चों के सिर और शरीर के दूसरे हिस्सों में गंभीर चोटें आईं हैं, वहींं ट्रांसपोर्टेशन के नाम पर अच्छी खासी फीस चार्ज करने वाले स्कूल प्रबंधन से जब हमने बात की, तो उन्होने कोई भी जानकारी देने से इंकार कर दिया, और पूरी घटना की जिम्मेदारी का ठीकरा आऊट सोर्सिंग पर फोड़ दिया ।
https://www.youtube.com/watch?v=pOfIb-zpZv0&t=2s