जी-20 सम्मेलन: कोरोना वायरस के खिलाफ वैश्विक लड़ाई छेड़ने का आह्वान करेंगे प्रधानमंत्री

नईदिल्ली (Fourth Eye News) आज यानि 26 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे, जिसमें वे कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही लड़ाई को वैश्विक लड़ाई में बदलने का आह्वान करेंगे. जहां प्रतिभागी देश अपने चिकित्सा ज्ञान और संसाधनों में तालमेल की मदद से वायरस के प्रसार को रोकने में मदद कर सकें।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में वर्तमान में चीन की अध्यक्षता में 15 सदस्यीय समिति तक सीमित होने के बजाय, जी-20 में 46 देशों वाला एक प्रतिनिधि निकाय है, इसमें शामिल लगभग सभी देशों में इस वायरस ने कहर बरपाया हुआ है। जी-20 बैठक का उद्देश्य सदस्य देशों के लिए सबसे खराब स्थिति में अपनी चिकित्सा क्षमता को बढ़ाने के लिए होगा और वायरस के प्रसार को रोकने एवं उसके इलाज के लिए वैज्ञानिक प्रयास करना होगा।
जी-20 में भारत के अलावा, अर्जेन्टीना, आस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, जर्मनी, फ्रांस, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, ब्रिटेन और अमेरिका शामिल हैं। रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन भी इसमें शामिल होंगे।