
भिलाई : वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के सुपेला से करुणामयी रमा आई महिला मंडल के सदस्य अध्यक्ष बबीता बागड़े, उपाध्यक्ष सविता चंद्रिकापुरे, कोषाध्यक्ष रेखा बोरकर, सचिव वंदना वैद्य, सहासचिव अनिता रमटेके एवं महिला मंडल के समस्त सदस्यगणों ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की ओर से विभिन्न लोगों ने विधायक प्रत्याशी हेतु दावेदारी की है व टिकट मांग रहे हैं ।
ये खबर भी पढ़ें – भिलाई : भिलाई में बेकाबू हुआ डेंगू, अब तक नौ की मौत ?
परन्तु करुणामयी रमा आई महिला मंडल सदस्यों ने युवा व लोकप्रिय योग्य उम्मीदवार बृजमोहन सिंह को खड़ा कर विधायक प्रत्याशी के लिये समर्थन, जिससे उसके पक्ष उनके विकास कार्यों में हमेशा प्राथमिकता से शामिल रहे हैं व उनका समय-समय पर सुख दु:ख में भरपूर स्नेह मिलता रहा है जिसमें एकजुट होकर चुनाव प्रचार करें एवं कांग्रेस के प्रत्याशी बृजमोहन सिंह को अपने क्षेत्र से विजयी दिलावें।
ये खबर भी पढ़ें – पाटन : पति पत्नी के बीच हुआ विवाद:पत्नी को जिंदा जलाया,
करुणामयी रमा आई महिला मंडल भी इनको समर्थन देते हुए सभी कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ता एकजुट होकर पार्टी के लिये काम करें तो वो दिन दूर नहीं जब हम वैशाली नगर विधानसभा से बृजमोहन सिंह को विजयी दिलाकर कांग्रेस पार्टी की सरकार बनायें व वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकें। महिला मंडल में वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के लिये युवा प्रत्याशी जीतने वाला बृजमोहन सिंह ही हो सकता है।
मोतीलाल वोरा, प्रदेश प्रभारी पी.एल.पुनिया, पी.सी.सी.चीफ भूपेश बघेल एवं दुर्ग सांसद ताम्रध्वज साहू से अधिकृत प्रत्याशी घोषीत करने की मांग की है। जिसमें क्षेत्र के वरिष्ठ इंका नेता व दलित रुपचन्द गुजर, अनिल बागड़े, सुजीत खोब्रागड़े, आशीष दत्ता, मोहन रामटेके एवं समस्त सदस्यगणों ने बृजमोहन सिंह को ही उम्मीदवार बनाने की मांग किया है।
https://www.youtube.com/watch?v=bJCOFvTvMMk