भिलाई : पीकप वाहन में चेकिंग के दौरान मिला लाखो का गांजा
भिलाई : बुधवार को टाटा 407 में बंकर बनाकर गांजा तस्करी करने के अनोखे मामले का पुलिस ने खुलासा किया। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने सघन जांच अभियान चलाया। रायपुर पासिंग गाड़ी से 30 लाख रुपए का गाजा जब्त किया। जिसका वजन लगभग 1000 किलो है।
रायपुर पासिंग गाड़ी से 30 लाख रुपए का गाजा जब्त किया
पुलिस के मुताबिक टाटा मेटाडोर गाड़ी ओडिसा से पेंड्रा रोड जा रही थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने बाफना टोल प्लाजा, मोहन नगर थाना क्षेत्र में गाड़ी को घेराबंदी करके पकड़ा। शुरूआत में खाली गाड़ी देख पुलिस को मामला समझ ही नहीं आया।
बीजापुर : नक्सलियों ने सरपंच समेत एक मुंशी की हत्या कर दी
जांच अधिकारी सूचना को गलत मान रहे थे। इसी बीच सख्ती से पूछताछ करने पर खुलासा हुआ कि मेटाडेार में बंकर बना हुआ है। जिसमेे लगभग तीस लाख रुपए कीमत का गांजा रखा हुआ है।
बंकर ड्राइवर सीट और चालक के बीच में
गांजा तस्करी करने के लिए तस्करों ने अपना वैज्ञानिक दिमाग लगाया था। ड्राइवर व चालक के बीच में स्टील प्लेट से बंकर बनाया गया था। उपरी हिस्से को नट बोल्ड से पैक कर दिया गया था। उसके उपर तालपतरी ढंका गया था।
तस्करों ने अपना वैज्ञानिक दिमाग लगाया था
पुलिस ने बताया कि आरोपी सुधांशु उम्र 35 साल और कार्तिक मंडल, उम्र 34 ने गांजा की बदबू छिपाने रास्तेभर मिट्टी तेल का छिडक़ाव गाड़ी में करते रहे। रास्ते में गाड़ी रूकने पर केवल मिट्टी तेल की बदबू आ रही थी। गांजा तस्करी के अनोखे मामले से पुलिस के अब कान खड़े हो गए हैं।