भिलाई : मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय पर गिरा ड्रोन कैमरा, हुए घायल

भिलाई : भिलाई के सेक्टर-7 में विजयादशमीं के अवसर पर आयोजित दशहरा उत्सव कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के राजस्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय घायल हो गए। उनके ऊपर ड्रोन कैमरा गिर गया, जिससे उनके माथे पर चोट आई है। हादसे के बाद उन्हें सेक्टर-9 अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज के बाद उनकी हालत बेहतर है।
ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : भिलाई संयंत्र के ठेका मजदूरों को मिलेगी चिकित्सा सुविधा
विजयादशमीं के अवसर पर कल रात सेक्टर-7 में दशहरा उत्सव कार्यक्रम में मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने पहुंचे थे। उनके साथ उनकी पुत्री मृदला पांडेय, भाई मनीष पांडेय मामा अनूप तिवारी एवं अन्य भी मौजूद थे। बताया जाता है कि दशहरा कार्यक्रम को कैमरे में कैद करने के लिए कार्यक्रम स्थल पर ड्रोन कैमरे की व्यवस्था की गई थी। मंत्री श्री पांडेय एवं उनके परिवार के लोग वीवीआईपी मंच पर बैठे हुए थे। इसी दौरान ड्रोन कैमरा सीधे वीवीआईपी मंच पर सीधे मंत्री के परिवार पर जा गिरा।
ये खबर भी पढ़ें – भिलाई : बृजमोहन सिंह को कांग्रेस से प्रत्याशी बनाने की मांग
इस हादसे में मंत्री श्री पांडेय एवं उनकी बड़ी बेटी मृदला पांडेय घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ड्रोन कैमरे से मंत्री के माथे पर चोट आई है। इस हादसे के बाद मंत्री के माथे लगी चोट से वे लहुलूहान हो गए, वहीं उनकी बड़ी बेटी को भी चोट आई है। हादसे के बाद मंत्री व उनकी बेटी को तत्काल परिजनों एवं पीएसओ द्वारा सेक्टर-9 के ई-1 वार्ड में उपचार हेतु ले गये जहां, दोनों की हालत अब बेहतर है बतायी जा रही है।