
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय समता कॉलोनी स्थित गोदावरी सदन में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नमो नवमतदाता सम्मेलन कार्यक्रम में हुए शामिल ।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नव मतदाताओं से चर्चा की । नमो नव मतदाता सम्मेलन में युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पहले विदेश कार्यक्रम में भारत के प्रधानमंत्री दुबक कर बैठे रहते थे, अब दूसरे देशों के प्रधानमंत्री हमारे पीएम के पैर छूते हैं यह हमारे देश के लिए गर्व की बात है। हमारा देश विश्व गुरुओं की ओर आगे बढ़ रहा है, सौर ऊर्जा के लिए योजना की शुरुआत हमारे प्रधानमंत्री के द्वारा की गई। वन नेशन वन ग्रीन की ओर हमारे पीएम ने बड़ा कदम बढ़ाया है।
अपराधियों के घर बुलडोजर कार्रवाई किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि जिनके भी मकान टूट रहे हैं वह अवैध निर्माण है,उनकी खुद की जमीन नहीं है। अगर कोई आपत्ति है तो उनके लिए कोर्ट का दरवाजा खुला है।
धीरेंद्र शास्त्री द्वारा कुनकुरी के चर्च को तोड़े जाने वाले बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा हमने नहीं सुना है, हम उनके कार्यक्रम में गए थे धर्मांतरण के खिलाफ उन्होंने कहा है। धर्मांतरण और गौ हत्या के खिलाफ में हम भी हैं, यह नहीं होना चाहिए।