अम्बिकापुरछत्तीसगढ़सरगुजा
सरगुजा: तेजी से बढ़ रहा अवैध शराब का धंधा, इंजीनियरिंग कर चुके युवा भी शामिल
प्रदेश में अवैध शराब का धंधा तेजी से बढ़ रहा है। इस मामले में अब एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है, अवैध शराब के इस धंधे में इंजीनियरिंग पास कर चुके युवा भी शामिल हो रहे हैं। अंबिकापुर में चोरी के आरोपी को पकड़ते हुए पुलिस ने अवैध रूप से चलने वाले शराब भट्टी पर दबिश देकर एक नाबालिग सहित तीन लोगों पर कार्रवाई की है।
पुलिस ने 460 लीटर अवैध महुआ शराब सहित 1100 लीटर गुड़ व महुआ का पाज और एल्कोहल मीटर सहित अन्य सामान जब्त किया है। अधिकारियों की मौजूदगी में अवैध शराब को नष्ट भी किया गया है। पुलिस ने बताया कि अवैध शराब भट्टी लगाने वाला मुख्य आरोपी कमल सिंह जो जिले के बतौली क्षेत्र निवासी जो राजधानी रायपुर के गवर्मेन्ट कॉलेज से सत्र 2018 में इंजीनियरिंग पास आउट हैं।