रायपुर। छत्तीसगढ़ विधान सभा भवन जहाँ नियम संविधान और कानून बनता है, उससे मात्र 8 किलोमीटर दूर बलौदाबाजार रोड पर स्थित ग्राम दोन्दे एवं मटिया इन दिनों अवैध चुना पत्थर खनन करने वालो एवं अवैध क्रेशर संचालकों का गढ़ बनता जा रहा है।
यहाँ अवैध चुना पत्थर खनन करने वालो का हौशला इतना बुलंद है, कि वे ड्रिल मशीन से होल कर हैवी विस्फोटक पदार्थो का उपयोग कर हेवी ब्लास्टिंग करने से भी नहीं चूक रहे है। मटिया स्थित एक क्रेसर संचालक के देख रेख में ये अवैध खनन का कार्य धड़ल्ले से फल फूल रहा है जिसमे गाँव के युवा भी शामिल है।
क्रेसर संचालक उनसे बिना किसी पर्ची के पत्थर खरीद रहे है तथा अपने स्वयं के वाहनों एवं चैन माउंटेन मशीन का उपयोग कर प्रतिदिन हजारों टन चुना पत्थर का अवैध कारोबार संचालित कर रहा है। जो न कि हमारे प्राकृतिक संसाधनों का दोहन है बल्कि इससे हमारे सरकार एवं प्रशासन को भी लाखों रुपये राजस्व का नुकसान हो रहा है।
ग्राम पंचायत दोन्दे खुर्द के पूर्व उपसरपंच एवं भा.ज.यु.मो. धरसींवा मंडल के प्रभारी सूरज टंडन ने शासन प्रशासन से मांग किया है कि इस अवैध खनन पर तत्काल रोक लगाया जाए एवं इसमें संलिप्त क्रेसर संचालक पर कठोर कार्यवाही किया जाए।