भिलाई : पंडवानी गायिका तीजन बाई की सेहत में हो रहा है लगातार सुधार
भिलाई : पंडवानी गायिका तीजन बाई ठीक हैं। दो दिनों से सोशल मीडिया पर चल रही निधन की खबर सुनकर तीजन बाई को खुद सोशल मीडिया में तस्वीर जारी कर बताई की मैं ठीक हूँ। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पंडवानी गायिका पद्मभूषण डॉ. तीजन बाई एकदम ठीक है। सेक्टर-9 अस्पताल के आईसीयू में उनका उपचार चल रहा है। सोशल मीडिया में तीजन बाई की मौत की खबरें वायरल हुई तो तीजन बाई भी हैरान हो गई। उन्होंने अपने पर्सनल असिस्टेंट मनहरण सार्वा की ओर से मैसेज भिजवाया कि, लोगों को बात दें कि वे एकदम ठीक है। अभी जिंदा रहेगी। यह मरने का वक्त नहीं है। अभी पंडवानी के लिए बहुत कुछ करना है।
तीजन बाई एकदम ठीक है
तीजन बाई ने छ्तीसगढ़ी बोली सोहल मीडिया में कहा- आप सबो के दुआओं से जिंदा हों, मोला कोनों कुछू नहीं कर सके। उनके पीए सार्वा ने बताया कि शनिवार रात से ही उनके पास तरह-तरह के लोगों के फोन आ रहे हैं। कई लोग यही पूछ रहे है कि तीजन बाई जिंदा है न? लोगों के प्यार और आशीर्वाद से तीजन बाई एकदम ठीक है। संभवत: सोमवार शाम तक पद्यश्री तीजन बाई को डॉक्टरों ने डिस्चार्ज कर देने की बात कही है ।