होली त्यौहार को लेकर अनुविभाग डोंगरगढ़ से आदतन बदमाश, निगरानी बदमाश, पर प्रभावी कार्रवाई

राजनांदगांव। जिले के पुलिस कप्तान संतोष सिंह तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश बढई एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ कृष्ण कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर पुलिस अनुविभाग डोगरगढ के थाना प्रभारी निरीक्षक शिवचंद्रा, निरीक्षक व्यास नारायण चुरेन्द्र, निरीक्षक दिनेश यादव,निरीक्षक अब्दूल समीर के नेतृत्व में शहर/ग्रामीण क्षेत्रों में आम जनता द्वारा शांति एंव सोहाद्र पूर्ण होली त्यौहार मनाये जाने हेतु आदतन बदमाश/निगरानी बदमाश/गुंडा बदमाश/हुडदंगियो एंव हमेशा मारपीट लडाई झगडे में संलिप्त रहने वाले आरोपियो को धर पकडकर,परेड कराया वा अपराध से दूरी बनाए रखने की समझाइश दी गई वा पृथक से बदमाशो के विरूध्द,प्रतिबंधित हेतु धारा 151/107,116(3) जा.फौ.की कार्यवाही की जाकर एसडीएम
न्यायालय पेश किया गया। पुलिस अनुविभाग डोंगरगढ़ क्षेत्रान्तर्गत धारा 151 के तहत 13 व धारा 107-116 के तहत 40 लोगों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।
ये खबर भी पढे- पुलिस नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 2 महिला नक्सली ढेर