बड़ी खबरेंभोपालमध्यप्रदेश
भोपाल; अत्याधुनिक मशीनों से होगी गैस पीडि़त मरीजों की जांच
भोपाल मेमोरियल अस्पताल में जाने वाले गैस पीडि़तों की जांच अब अत्याधुनिक मशीन से की जाएगी। अस्पताल में अत्याधुनिक डिजिटल एक्सरे मशीन का शुभारंभ किया गया। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक मध्यप्रदश के अस्पतालों में पहली बार इतनी अत्याधुनिक मशीन को स्थापित किया गया है।
इस मशीन से कम समय में ऑल बॉडी एक्सरे के साथ सॉफ्ट टिशु और टोमा एक्सरे लिए जा सकते हैं बड़ी बात ही है कि इस मशीन में रेडिएशन आम मशीनेां की तुलना में बहुत कम होता है जिससे मरीजों को नुकसान भी नहीं होता। साथ ही एक एक्सरे फिल्म में कई प्रकार की मल्टीपल इमेज इस मशीन से दी जा सकती है। मशीन में इंटीग्रेड सॉफ्टवेयर सिस्टम और एक सेपरेट स्टेशन है जिसमें समांतर रूप से जांच भी की जा सकती है।