बड़ी खबरेंभोपालमध्यप्रदेश
एक ट्वीट कर सो जाते हैं कमलनाथ, नरोत्तम मिश्रा बोले – खत से अब दिल…
शायराना अंदाज में कमलनाथ पर चुटकी

भोपाल: मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक बार फिर प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ पर हमला बोला है. उन्होने कहा कि आप हर दिन एक ट्वीट करते हो और सो जाते हो. कभी मध्यप्रदेश भी आओ.
नरोत्तम मिश्रा ने कहा आगे कहा कि मैं आपसे हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं कि आप ऐसा भी कोई एक ट्वीट करें जिसमें आपके किसी काम की बात की हो, जो काम आपने अपने कार्यकाल में किया हो ।
उन्होने कहा कि कमलनाथ हर दिन एक खत लिख रहे हैं अपने काम नहीं बताते हैं. वहीं उन्होने शायराना अंदाज में कमलनाथ पर चुटकी लेते हुए कहा कि “खत से अब दिल भरता ही नहीं अब नैन मिले तो चैन मिले”