जगदलपुर

भूपेश बघेल ने पत्थलगांव सड़क हादसे में मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवजा देने किया ऐलान

जशपुरनगर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जशपुर जिले के पत्थलगांव विकासखंड के सड़क हादसे में मृतक स्व. गौरव अग्रवाल के परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति के प्रति मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, जशपुर जिले के प्रभारी मंत्री उमेश पटेल और पत्थलगांव विधायक राम पुकार सिंह ने संवेदना व्यक्त की है। कलेक्टर से लगातार फोन से सम्पर्क कर घायल व्यक्तियों का हाल चाल जाना और प्रशासन को हर संभव प्रयास करने कहा। कलेक्टर अग्रवाल ने बताया कि प्रशासन परिजनों के साथ खडी़ है। घायल लोगों का प्रशासन हर सभव सहायता कर रही है | उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। साथ ही घायलों का इलाज किया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि प्रशासन का पूरा अमला घायलों को पूरा सहयोग प्रदान कर रहा हैं। डॉक्टरों ने जानकारी दी है कि 12 घायलों का इलाज पत्थलगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया जा रहा है। 4 घायलों को रायगढ़ के जिला चिकित्सालय रिफर किया गया है। कलेक्टर ने कहा कि घायल मरीजों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जाएगी। पुलिस प्रशासन ने लापरवाही बरतने वाले टी आई संतलाल अयाम को लाइन अटैच कर दिया है। एसआई केके साहू को निलंबित कर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button