रायपुर
धमतरी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर की गई टिप्पणी पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की प्राथमिकता में कभी देश की सुरक्षा रही ही नहीं है, उस पार्टी की सरकार का मुखिया यदि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर प्रश्न उठाए तो यह हास्यास्पद है.
देश यदि आतंकवाद, नक्सलवाद से ग्रसित है तो उसके लिए केवल और केवल कांग्रेस पार्टी की पूर्ववर्ती सरकार ही जिम्मेदार है. कांग्रेस पार्टी ने तुष्टिकरण के चलते देश की सुरक्षा से सदैव समझौता किया, जिसका परिणाम है कि आज देश नक्सलवाद और आतंकवाद की पीड़ा भोग रहा है.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता से भयभीत है और उनके भय से ही अपना संतुलन खो उलजुलूल बयानबाजी कर रहे हैं.