विवादों में शाहिद की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू, कोर्ट पहुंचा मामला

शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर और यामी गौतम स्टारर फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू अपनी शुरुआत से ही सुर्खियों में रही है। रिलीज होने से पहले एक बार फिर यह फिल्म सुर्खियों में है और इसकी वजह है इसका कानूनी विवाद में फंसना। फिल्म के कुछ राइट्स को लेकर अब मामला कोर्ट तक पहुंच गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने बत्ती गुल मीटर चालूज् के पूर्व प्रड्यूसर के खिलाफ याचिका दायर कर कानूनी मदद की मांग की है। यह मुकदमा प्रेरणा अरोड़ा के खिलाफ है जो क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट की मालकिन हैं।
फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू
उनकी टीम पर फिल्म के कुछ राइट्स के उल्लंघन का आरोप है। इस बीच, अदालत ने फिल्म निर्माण के शुरू होने के बाद से दोनों के बीच हुए सभी लिखित और मौखिक समझौतों पर गहराई से विचार करने की मांग की है। इसके अलावा क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट को उनका बयान लिखित रूप में दर्ज कराने का आदेश भी दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, मामले की अगली सुनवाई 5 जुलाई 2018 को होनी है।
आपको बता दें कि शाहिद और श्रद्धा ने उत्तराखंड के टिहरी में फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है। उत्तराखंड में फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद फिल्म अब कानूनी विवाद में फंस गई है, लेकिन टीम ने सार्वजनिक रूप से दावा किया कि उन्होंने शूट को फिर से शुरू कर दिया है और सेट से कुछ हैपी मूमेंट्स भी साझा किए हैं।