छत्तीसगढ़
भूपेश बघेल हुए खुश, कांग्रेस ने यूपी चुनाव के घोषणा पत्र में किया छत्तीसगढ़ मॉडल का जिक्र…
रायपुर। कांग्रेस ने उत्तरप्रदेश चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी कर छत्तीसगढ़ मॉडल लागू करने का संकल्प लिया है। इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रसन्नता व्यक्त की है। सीएम बघेल ने ट्वीट किया है। उन्होंने कहा है कि मुझे बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज जारी कांग्रेस पार्टी की घोषणा पत्र यूपी का उन्नति विधान में, छत्तीसगढ़ मॉडल का जिक्र हुआ है। पार्टी ने छत्तीसगढ़ की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी गोधन योजना लागू करने का संकल्प लिया है।