छत्तीसगढ़
भूपेश बघेल ने कहा-गांव में सारी सुविधाएं दीजिए ताकि पलायन न हो

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आईएएस कॉन्क्लेव को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव अपने आप में गणराज्य है। गांवों में अब भी गण का विधान चलता है, उन्हें विश्वास में लेकर काम कीजिए। लोग आपका साथ देंगे। आप गांव में सारी सुविधाएं दीजिए, ताकि पलायन न हो, फिर ग्रामीण गांव से शहर की ओर सिर्फ घूमने आएंगे। गांव उत्पादन का केंद्र बनें और शहर विक्रय का केंद्र बनें, उतना ही उत्पादन करें जितना बिक सके।