Uncategorized
CM अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, दिल्ली में फ्री लगेगी वैक्सीन
राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. दरअसल केजरीवाल सरकार ने 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों का मुफ्त टीका देने का फैसला किया है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज हमने 1.34 करोड़ वैक्सीन की खरीद के लिए मंजूरी दे दी है. हम यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे कि इस वैक्सीन को जल्द से जल्द खरीदा जाए और लोगों तक मुफ्त में वैक्सीन पहुंचाई जाए.
केजरीवाल सरकार ने टवीट् कर कहा है कि दुनिया के कई देशों के अनुभवों से पता चलता है कि कोरोना से छुटकारा पाने में वैक्सीन एक प्रभावी हथियार है। दिल्ली में 18 साल से ज़्यादा उम्र के सभी लोगों को आने वाले दिनों में सरकार मुफ़्त वैक्सीन लगाएगी।