छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों को बड़ा झटका, 25 माओवादी हुए आत्मसमर्पण

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर आई है, जहां नक्सलवादी संगठन को एक बार फिर से करारा झटका लगा है। गुरुवार को अलग-अलग इलाकों से कुल 25 माओवादी आत्मसमर्पण कर चुके हैं। इस बार आत्मसमर्पण करने वालों में कुख्यात SZC माओवादी भी शामिल हैं, जिन पर करोड़ों रुपये का इनाम रखा गया था।

बीजापुर एसपी जितेन्द्र कुमार यादव और बस्तर के IG पी सुंदरराज के सामने आत्मसमर्पण कर चुके इन नक्सलियों में विभिन्न पदों पर कार्यरत सदस्य हैं। इनमें SZCM, DVCM, PPCM, एरिया कमेटी, मिलिशिया कंपनी के साथ-साथ जनताना सरकार के कई शीर्ष पदाधिकारी भी शामिल हैं।

आत्मसमर्पण करने वाले प्रमुख नक्सली और इनाम
रामन्ना ईरपा उर्फ जगदीश (37) – ओडिशा स्टेट कमेटी के सदस्य, 25 लाख का इनामी

सुक्कू कलमू उर्फ विनोद कर्मा (38) – नेशनल पार्क एरिया कमेटी, 8 लाख का इनामी

बबलू माडवी उर्फ जग्गू (30) – पश्चिम बस्तर डिविजन, 8 लाख का इनामी

रामे कलमू उर्फ संतूला (30) – PPCM, 8 लाख का इनामी

कोसी मड़कम (28) – बटालियन नं.1 पार्टी सदस्य, 8 लाख का इनामी

रीना वंजाम (18) – कंपनी नं.1 पार्टी सदस्य, 8 लाख का इनामी

(सूची में अन्य इनामी माओवादी भी शामिल हैं, जिनके नाम और पदों की जानकारी प्रशासन द्वारा साझा की गई है।)

क्या कहते हैं अधिकारी?

बस्तर IG पी सुंदरराज ने इस आत्मसमर्पण को सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी सफलता बताया है। उनका कहना है कि इससे इलाके में शांति और विकास के रास्ते खुलेंगे। एसपी जितेन्द्र कुमार यादव ने भी आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों को आश्वासन दिया है कि सरकार उन्हें पुनर्वास के अच्छे अवसर देगी।

इस खबर ने बीजापुर में नक्सलवाद के खिलाफ संघर्ष में एक नई उम्मीद जगाई है। क्या अब इस इलाके में स्थायी शांति की शुरुआत होगी? आने वाले वक्त में इसका जवाब सामने आएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button