बिग ब्रेकिंग: रायपुर में एसआई कैंडिडेट्स ने कराया सामूहिक मुंडन
रायपुर। छत्तीसगढ़ में एसआई भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के लिए,गुरुवार को प्रदर्शन के दौरान 15 अभ्यर्थियों ने सामूहिक मुंडन कराया। वहीं, महिला कैंडिडेट ने भी अपने बाल कटवाए। महिला अभ्यर्थियों ने कहा कि, अगर रिजल्ट जारी नहीं हुआ तो वे भी मुंडन कराएंगी। सभी कैंडिडेट गृहमंत्री से मुलाकात करने उनके निवास भी पहुंचे लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो पाई। महिला कैंडिडेट ने बताया कि, पिछले 6 सालों से हम परेशान हो रहे हैं। जब सभी प्रकिया हो चुकी है। तो सरकार को रिजल्ट जारी करने में क्या समस्या हो रही है। जब भी जिम्मेदार लोगों से मुलाकात करते हैं, तो सिर्फ आश्वासन दिया जाता है। कहते हैं कि 10 दिन में रिजल्ट जारी होगा, लेकिन कितने ही 10 दिन बीत गए रिजल्ट जारी नहीं हुआ । रिजल्ट की मांग को लेकर कुछ दिन पहले गृह मंत्री विजय शर्मा के निवास का घेराव भी किया गया था। उस दौरान मंत्री ने अभ्यर्थियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। उन्होंने कहा कि, डीजीपी के रिटायरमेंट समेत कई तकनीकी कारणों से रिजल्ट जारी नहीं हो पा रहा था। इसके 4 दिन बाद दोबारा अभ्यर्थी मिलने पहुंचे थे और जल्द रिजल्ट जारी करने की मांग की थी। उन्होंने आश्वासन भी दिया लेकिन अभी तक परिणाम नहीं जारी हुआ। जिसके बाद लगातार कैंडिडेट अलग-अलग तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं।