नई दिल्ली से बड़ी खबर: राहुल गांधी का ‘H-Files’ धमाका!

बिहार चुनाव से ठीक एक दिन पहले राहुल गांधी ने नई दिल्ली के इंदिरा भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सियासी हलचल मचा दी।
“H-Files” शीर्षक से आयोजित इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में वोट चोरी और धांधली के गंभीर आरोप लगाए।
राहुल गांधी ने शुरुआत में गुरु नानक देव का स्मरण किया और कहा —
“ये किसी एक सीट की बात नहीं, पूरे राज्य में वोट चोरी हुई है।”
उनके मुताबिक, हरियाणा के इतिहास में पहली बार डाक मतपत्रों और वास्तविक वोटों के परिणामों में बड़ा फर्क देखा गया।
डाक मतपत्रों में कांग्रेस को 76 सीटें मिलीं, जबकि भाजपा को केवल 17।
उन्होंने कहा कि अबकी बार “पोस्टल बैलेट और असली वोट एक दिशा में नहीं चले।”
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने एक युवती की तस्वीर भी दिखाई और आरोप लगाया कि उसी महिला ने 22 जगहों पर वोट डाले — कभी ‘सीमा’ तो कभी ‘सरस्वती’ नाम से।
उन्होंने सवाल उठाया —
“ये ब्राज़ील की महिला हरियाणा की वोटर लिस्ट में क्या कर रही थी?”
राहुल गांधी ने दावा किया कि हरियाणा में 25 लाख फर्ज़ी वोट डाले गए — यानी हर आठ में से एक वोट नकली था।
कांग्रेस ने पहले ही अपने एक्स हैंडल पर इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को “हाइड्रोजन बम लोड करना” बताया था, और सचमुच, आज सियासत में धमाका मच गया है।



