देशबड़ी खबरें

बड़ी राहत: कोरोना संक्रमण के केस बढ़े पर दर घटी

नईदिल्ली, (FourthEyeNews)  कोरोना वायरस की जंग में देश ने लॉकडाउन के दो हफ्ते का अहम पड़ाव पार कर लिया है । हालांकि इस दौरान संक्रमण के मामले 600 से बढ़कर करीब 4,800 तक पहुंच गए हैं. लेकिन संक्रमण के मामलों के बढ़ोतरी दर में थोड़ी कमी आई है ।

दरअसल लॉकडाउन शुरू होने के समय संक्रमण की रफ्तार प्रतिदिन 17 फीसदी थी। लेकिन इस बीच यदि तबलीगी जमात के संक्रमण के मामलों को छोड़ दिया जाए तो बढ़ोतरी की दर में भारी कमी आई है । अब संक्रमण दर आठ फीसदी घटकर नौ फीसदी रह गई है।

ये खबर भी पढ़ें – कोरोना वायरस: देश में बढ़ाया जाएगा लॉकडाउन !, संक्रमित मरीजों के संख्या करीब 5 हजार

हालांकि इन मामलों में तबलीग जमात के मामलों को शामिल कर लिया जाए तो भी बढ़ोतरी दर 12 फीसदी पर आ गई है । संक्रमण की दर में कमी आना लॉकडाउन का सार्थक होना है, क्योंकि जिन देशों में संक्रमण बढ़ा है, वहां मामले रोजाना 50 से 100 फीसदी की रफ्तार से बढ़े हैं।

अगले हफ्ते संक्रमण में और कमी आ सकती है

मौजूदा आंकड़ों को देखकर लगता है कि इन 14 दिनों के दौरान संक्रमण की दर को तेज होने से रोकने में देश सफल रहा है। बल्कि इसमें कमी आई है। अगले सप्ताह संक्रमण में और कमी आ सकती है।

ये खबर भी पढ़ें चिकन और अंडे का कोरोना संक्रमण से कोई संबंध नहीं – OEI रिपोर्ट

अब तक 124 की मौत

वहीं, देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मृतकों का आंकड़ा 124 हो गया है और संक्रमित मरीजों की संख्या 4,789 पर पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार (7 अप्रैल) को शाम छह बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 508 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 13 मरीजों की मौत हुई। देश में 4,312 संक्रमित मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button