बीजापुर : रविवार को दो स्थानों पर सुरक्षा बलों व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर है। जिसमें डीआरजी की टीम ने दो माओवादियों को मार गिराने में कामयाबी हासिल की है। वहीं इस मुठभेंड में एक जवान जख्मी हुआ है, जिसे रायपुर रेफर किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक पहली मुठभेड़ कोतवाली क्षेत्र के बोरजे के जंगलों में हुई, जहां डीआरजी की पार्टी पर नक्सलियों ने हमला कर दिया था।
ये खबर भी पढ़ें – बीजापुर : मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर
जवानों की जवाबी कार्रवाई के बाद माओवादी जंगलों की आड़ लेकर भाग गए। मौके से 1 नक्सली का शव, दो रायफल, 1 टिफिन बम और अन्य सामग्री बरामद की गई है। रविवार को नीलामडगु के जंगलों में भी पुलिस नक्सली मुठभेड़ हुई, जिसमें जवानों ने एक माओवादी को ढेर कर दिया। यहां से भी एक नक्सली के शव के अलावा 1 रायफल, टिफिन बम समेत भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद की गई है। एसपी गर्ग ने बताया कि नक्सलियों ने घात लगाकर पुलिस पार्टी पर हमला बोला था लेकिन जवानों द्वारा की गई कार्रवाई में उनके पैर उखड़ गए।