छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंबीजापुर
बीजापुर : तीन स्थायी वारन्टी नक्सली गिरफ्तार
बीजापुर : जिले के कुटरू थाना क्षेत्र में चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों को सफलता हाथ लगी है। बस्तर के अंदरूनी इलाके में सर्चिंग को दौरान ग्राम केतुलनार के जंगलों में लंबे समय से फरार चल रहे 3 स्थाई वारण्टी नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनो स्थायी वारंटी नक्सली सन्नू मिच्चा, गुड्?डू ताती और कुडिय़म सोमारू काफी लंबे समय से नक्सल प्रभावित इलाके में संगठन के लिए कार्य कर रहे थे। नक्सलियों ने 2009 में रानीबोदली सीआरपीएफ कैंप पर विस्फोट कर हथियार लूटने की नीयत से किया था। फिलहाल पुलिस ने नक्सलियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है।
https://www.youtube.com/watch?v=yAeIVCbluTo