बीजापुर: पुलिस नक्सली मुठभेड़ में दो जवान शहीद, दो घायल, एक नक्सली भी हुआ ढेर

बीजापुर, (Fourth Eye News) छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र के जंगलों में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में दो जवानों के शहीद होने, दो के घायल होने की खबर आ रही है वही इस मुठभेड़ में एक नक्सली को भी पुलिस ने मार गिराया है ।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र के तीप्पापुरम स्थित केम्प से कोबरा 204 बटालियन के जवान गस्त सर्चिंग पर निकले हुए थी इसी दौरान 10.30 बजे सुबह जवनो की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई । इस मुठभेड़ में कोबरा बटालियन के चार जवान गम्भीर रूप से घायल हो गए थे, जिनमे दो जवानों के शहीद होने की खबर है, वही घायल जवनो को चॉपर से रायपुर ले जाने की तैयारी की जा रही है । इस मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को भी मार गिराया है और हथियार भी बरामद करने में सफलता हासिल किया है । इस घटना की अब तक आधिकारिक पुष्टि नही हो पाई है ।