विदेश

वॉशिंगटन : आतंक का दाग छुड़ाने के जुगाड़ में पाक

वॉशिंगटन  : आतंक के टैग से जूझ रहा पाकिस्तान अब इस दाग से अपना दामन छुड़ाना चाहता है जिसके लिए हर तरह का जुगाड़ लगाने में लगा है। कुछ वक्त पहले अमेरिका ने टेरर फंडिंग को लेकर पाकिस्तान को निगरानी वाले देशों की सूची में डालने की पहल शुरू की थी, जिसे हाल ही में हुई एफएटीएफ की मीटिंग में सर्वसम्मति नहीं मिली। वहीं पाकिस्तान ने अमेरिका की इस पहल को धाराशायी करने का दावा किया है, जबकि आतंकी गतिविधियों का सफाया करने के लिए निगरानी रखने वाली पैरिस की एक संस्था ने पाकिस्तान को इसके लिए 3 महीने का समय दिया है। बता दें कि इस लिस्ट के ज़रिए अमेरिका पाकिस्तान पर यह देखने के लिए नजऱ रखने वाला था कि कहीं वह आतंकी संगठनों को किसी तरह की मदद तो नहीं दे रहा है।1519204419BT imageहालांकि अभी पाकिस्तान को 3 महीने तक इस लिस्ट में शामिल नहीं किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हमारी मेहनत रंग लाई। अमेरिका की पाकिस्तान को निगरानी वाले देशों की सूची में डालने की पहल को लेकर 20 फरवरी को जो मीटिंग हुई, उसमें पाकिस्तान को नामित करने के लिए सर्वसम्मति नहीं मिली।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button