छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंबिलासपुर
बिलासपुर : अनियंत्रित इनोवा कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा गंभीर

बिलासपुर : मंगलवार सुबह जिले के गौरेला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तराई मार्ग में हुए एक सडक़ हादसे में गांव के ही रहने वाले एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं उसका दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसे उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार अज्ञात इनोवा कार निजी स्कूल मां कल्याणिका की बताई जा रही है।
जैसा कि उस कार के बाहर लिखा हुआ था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार ने बाइक पर जा रहे दोनों युवकों को ठोकर मारने के बाद अमरकंटक की ओर रवाना हो गए। बताया जाता है कि इनोवा कार के भीतर दो साधु भी बैठे थे।
स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक ग्राम तराई के ही कोटवार का बेटा है। बहरहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इनोवा चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर तलाश की जा रही है।