इंदिरा गांधी कृषि विवि प्रबंधन और एबीवीपी के बीच हुई तीखी नोंक झोंक
कॉमन एंट्रेंस टेस्ट कराये जाने की मांग

रायपुर: इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय प्रबंधन और एबीवीपी के छात्रों के बीच तीखी नोंक झोंक हो गई. एबीवीपी के छात्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट कराये जाने की मांग पर प्रदर्शन कर रहे थे.
एबीवीपी ने कहा कि स्नातक एवम स्नातकोत्तर में प्रवेश हेतु की जा रही अनियमितताओं का कड़े शब्दों में निन्दा करतो हैं । छात्रों ने मांग की है, कि इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में पीजी एवम पीएचडी में प्रवेश हेतु जेएनकेवीवी जबलपुर एवम आरएसकेवी ग्वालियर की तरह ही इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के छात्रो को पहले प्राथमिकता दी जाए। मेरिट लिस्ट जारी करने हेतु छात्रो के प्रतिशत, ओजीपीए, कैटेगरी स्पस्ट रूप से पूर्ण पारदर्शिता के साथ जारी किया जाए।

इसके साथ ही एबीवीपी ने चेतावनी दी कि, दो दिनों में मांगे नहीं मानी गईं तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अनिश्चितकालीन प्रदर्शन हेतु बाध्य रहेगा।
दरअसल Pg और phd के लिए अब तक एंट्रेंस टेस्ट नहीं हो सका है, ऑल इंडिया लेवल पर यह परीक्षा विवि द्वरा आयोजित की जाती है.