
रायपुर। जब सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता, किसी सार्वजनिक जगह पर साथ में दिखें, तो सुर्खियां बन ही जाती हैं. ऐसी ही सुर्खियां तब बनीं जब 36गढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल साथ नजर आए. दरअसल मौका था, रायपुर के गायत्री नगर स्थिति जगन्नाथ मंदिर में रथ यात्रा कार्यक्रम का. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और पूर्व सीएम भूपेश बघेल दोनों ही भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना करने पहुंचे थे. इस बीच दोनों एक साथ बैठे. एक दूसरे का हालचाल जाना.इसी दौरान पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सीएम से उनके कैबिनेट विस्तार के बारे में पूछा, जिसकी जानकारी देते हुए पूर्व सीएम ने कहा, मेरी सीएम विष्ण देव साय से मंत्रिमंडल को लेकर बात हुई है. मैंने उनसे पूछा मंत्रिमंडल का विस्तार कब कर रहे हैं. कम से कम संसदीय कार्य मंत्री बना दो. विधानसभा सत्र शुरू होने वाला है.भूपेश बघेल ने बताया कि सीएम विधानसभा सत्र से पहले कैबिनेट विस्तार की बात कही है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और पूर्व सीएम भूपेश बघेल अपने-अपने अलग अंदाज में नजर आए. एक मंच पर दोनों साथ बैठे हुए थे. अनौपचारिक चर्चा के बीच दोनों ने मेल मुलाकात की और हाल-चाल जाना।