मध्यप्रदेश समाचार ||Fourth Eye News| Madhya Pradesh News
कमलनाथ सरकार ने किया गोलीकांड में शिवराज सिंह सरकार का बचाव

भोपाल
- जिस मंदसौर गोलीकांड से मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार का जन्म हुआ।
- जिस मंदसौर गोलीकांड को राहुल गांधी ने मुद्दा बनाया, कमलनाथ सरकार ने उसी गोलीकांड में शिवराज सिंह सरकार का बचाव किया है।
- विधायक हर्ष विजय गहलोत के प्रश्न के जवाब में गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा है कि हिंसक भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एसडीएम श्रवण भंडारी ने आत्मरक्षा में और शासकीय संपत्ति को नुकसान से बचाने के लिए गोली चलाने का निर्देश दिया।
- मंदसौर के पिपल्यामंडी में छह जून 2017 को किसान आंदोलन के दौरान पुलिस गोलीचालन में छह किसानों की मौत के मामले पर विधायक हर्ष विजय गहलोत द्वारा प्रश्न पूछा गया।
- प्रश्न के लिखित जवाब में गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा है कि हिंसक भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एसडीएम श्रवण भंडारी ने आत्मरक्षा में और शासकीय संपत्ति को नुकसान से बचाने के लिए गोली चलाने का निर्देश दिया।