रायपुर
- संसद के अंतिम सत्र को देखते हुए नई दिल्ली में भाजपा व कांग्रेस सांसदों ने सौजन्य मुलाकात व विदाई के बहाने एकजुट हुए. रामविचार नेताम के आवास पर भाजपा और कांग्रेस के 12 सांसदों ने अपने पुराने दिनों को याद किया.
- चर्चा के दौरान आगामी चुनाव में टिकट वितरण को लेकर भी चर्चा की गई.
- सांसद बंशीलाल महतो और रमेश बैस के बीच चर्चा के उपरांत रामविचार नेताम की पहल पर उनके घर में आयोजित इस सौजन्य मुलाकात में भाजपा के नौ लोकसभा सांसद पहुंचे थे.
- नए पुराने अनुभव साझा करते हुए उपस्थित सांसदों ने पार्टी स्तर पर चल रही गतिविधियों पर भी चर्चा की. भाजपा सांसद रमेश बैस ने कहा कि इस बार टिकट मिलेगा की नहीं यह पार्टी वाले ही जाने.
- टिकिट मिलेगी तो चुनाव लडूंगा, नहीं तो किसी दूसरे को मिलेगा.
- इस दौरान छत्तीसगढ़ के तीन सांसद नहीं पहुंच पाए. इनमें अभिषेक सिंह, रणविजय सिंह जूदेव और मोतीलाल वोरा शामिल थे. बताया गया कि अभिषेक सिंह रायपुर में थे, वहीं जूदेव राजस्थान दौरे और मोतीलाल वोरा कांग्रेस की बैठकों में व्यस्त थे.
- बैठक में भूपेश सरकार के कामकाज को लेकर भी चर्चा हुई और सदस्यों की राय थी कि मंत्रिमंडल अच्छा बना है, काम अच्छे से करे, सरकार किसानों को लेकर अच्छी घोषणा की है.
- कुछ सांसदों ने कहानी-किस्से भी सुनाए और भूपेश बघेल के निमंत्रण पर सांसदों के नहीं जुट पाने पर भी चर्चा हुई. कुछ सांसदों ने कहा सरकार अच्छी बनी है, छत्तीसगढ़ की झलक और महक हैं बदले की भावना और गैर जरूरी काम न करें.
- तो सरकार को कहीं कोई दिक्कत नही होगी. इस अवसर पर छाया वर्मा, सरोज पाण्डेय, कमला देवी पाटले, रमेश बैस, विक्रम उसेंडी, लखनलाल साहू, दिनेश कश्यप, विष्णु देव साय, कमलभान सिंह, रामविचार नेताम, चंदूलाल साहू मौजूद थे.