शुरू हुई आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की ब्रह्मास्त्र की शूटिंग
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र पिछले काफी वक्त से सुर्खियों में है. फिल्म में आलिया और रणबीर के अलावा मैनी रॉय और अमिताभ बच्चन भी लीड रोल में हैं और फिल्म के लिए सभी कलाकारों ने अपने किरदार के लिए काफी मेहनत की है. फिल्म की कहानी भी काफी अलग है और इस वजह से भी फिल्म खबरों में है. हालांकि, इस बार फिल्म किसी और वजह से सुर्खियां बटोर रही है. दरअसल, हाल ही में फिल्म के लोगो को शेयर किया गया है.
फिल्म के इस लोगो को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है. इसमें कई सारे कार्ड्स नजर आ रहे हैं जिन पर ब्रह्मास्त्र लिखा हुआ है और उसके बैकग्राउंड में ब्रह्मांड दिखाई दे रहा है. इसके अलावा ब्रह्मास्त्र के ब को अगर आप ध्यान से देखेंगे तो उसमें आपको शिवजी का त्रिशूल नजर आएगा.
गौरतलब है कि फिल्म की शूटिंग इस वक्त बुलगारिया के सोफिया में की जा रही है. इस फिल्म की कहानी बाकी फिल्मों से इस वजह से अलग है क्योंकि इसमें रणबीर, आलिया और मौनी के पास स्पेशल पावर्स दिखाई जाएंगी और फिल्म एक फेंटेसी जैसी नजर आएगी. फिल्म को तीन हिस्सों में रिलीज किया जाएगा और फिल्म के पहले हिस्से को 15 अगस्त 2019 में रिलीज किया जाएगा. फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं और फिल्म को करण जौहर द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है.