BJP नेता मनोज लहरे ने BJP को छोड़ BSP का दामन थामा
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। बता दें कि प्रदेश में दो चरणों में मतदान होने है। पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को, तो वहीं दूसरे चरण का चुनाव 17 नवंबर को होगा। इसी बीच पार्टीयों ने चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी है। पार्टियां उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही है। वहीं, दूसरी तरफ टिकट नहीं मिलने से नाराज कुछ नेता पद और पार्टी से भी इस्तीफा दे रहे हैं। वहीं एक बड़ी खबर सामने आयी है जहां भाजपा से इस्तीफा देने वाले मनोज लहरे ने बसपा का दामन थाम लिया है।
दरअसल, बीजेपी से टिकट नहीं मिलने से भाजपा नेता मनोज लहरे नाराज थे। जानकारों की मानें तो मनोज लहरे बीते 15 सालों से इस क्षेत्र से भाजपा की ओर से टिकट लेने का प्रयास कर रहे थे। पर इस बार भी ऐसा न होने के कारण उन्होंने बसपा ज्वाइन कर ली है। टिकट न मिलने पर ही उन्होंने भाजपा से इस्तीफा दिया था। अब माना जा रहा है कि सारंगढ़ विधानसभा में बसपा टिकट में बड़ा उलटफेर होने की संभावना है। जिसके बाद अब मनोज लहरे को इस क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया जा सकता है। यहाँ दिलचस्प बात ये है कि इस क्षेत्र से बसपा पहले ही नारायण रत्नाकर को प्रत्याशी बना चुकी है। अब देखना ये है की क्या बसपा भी अपने एक नेता को खो देगी। आपको क्या लगता है, हमें कमेंट करके ज़रूर बताये?