
रायपुर: कलेक्टर के बाद राजनीति में कूदने वाले पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी ने अपने सोशल अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होने अपनी राजनीतिक इच्छाएं जाहिर कर दीं, दरअसल उन्होने छत्तीसगढ़ी भाषा में एक वीडियो पोस्ट किया है और लोगों को न सिर्फ अपने बारे में बताया है बल्कि आने वाले चुनाव को लेकर भी इशारों इशारों में छत्तीसगढ़ की जनता से सहयोग मांगा है ।
ये खबर भी पढ़ें – अंबिकापुर-रायपुर : भाजपा के शासन में बीमारू राज्य का तमगा हटा : अमित शाह
नीचे दी लिंक पर क्लिक कर देखें पूरा वीडियो
मेरे इस निर्णय के केंद्र में केवल और केवल आप हैं.. pic.twitter.com/cd2RCggEgw
— OP Choudhary (@OPChoudhary_Ind) August 28, 2018