
रायपुर।
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सूबे में बड़ी जीत हासिल की है. जीत के इस सिलसिले को लोकसभा में भी बरकरार रखने के लिए पीसीसी अध्यक्ष और सीएम भूपेश बघेल ने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर आक्रामक तरीके से कार्य करने के लिए कहा है. सीएम भूपेश ने बघेल राजीव भवन में ध्वजारोहण के बाद कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव के लिए जुटजाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए कुछ ही महीने शेष हैं. हमें केन्द्र की भाजपा की भ्रष्ट, झूठी और निकम्मी सरकार से भी देश को मुक्ति दिलानी है. हमें पुनः लोकसभा चुनाव में आपसी तालमेल के साथ एकजुट होकर कार्य करना है. एकता के साथ आक्रामक होकर अपना लोकसभा चुनाव अभियान चलाना है और पूर्ण बहुमत के साथ केन्द्र में कांग्रेस को देश की सत्ता की बागडोर देना है.
एक नया छत्तीसगढ़ गढ़ेंगे
सीएम भूपेश बघेल ने एक बार फिर वनवासियों, युवाओं और महिलाओं को लेकर अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ में मिली जीत को हम एक अवसर की तरह देख रहे हैं. हम वन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को वनाधिकार देंगे और नरवा-गरुवा-घुरवा-बारी के जरिये ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करेंगे. बेरोजगारों को रोजगार देंगे और महिलाओं को उनका अधिकार देंगे. हम प्रतिबद्ध हैं कि हम एक नया छत्तीसगढ़ गढ़ेंगे.
पारदर्शिता के पक्षधर हैं सबको न्याय मिले
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने हाल ही में नान घोटाला, जनसंपर्क घोटाला और झीरम कांड में गठित की गई एसआईटी और ईओडब्ल्यू जांच का जिक्र करते हुए कहा कि हम पार्दर्शिता के पक्षधर हैं और चाहते हैं कि न्याय सबको मिले. इसलिए हमने उन सभी मामलों की जांच शुरु की है जिसमें गड़बड़िया थी या लोगों को न्याय की प्रतीक्षा थी.