रायपुर : विधानसभा में आज कांग्रेस सदस्य जयसिंह अग्रवाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र में स्थित अपनी व्यक्ति जमीन से संबंधित मामला उठाया। इस मामले में प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही को गलत बताते हुए उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग मंत्री से की। राजस्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने कहा कि इस जमीन से जुड़े मामले कोर्ट में चल रहे है। मंत्री के जवाब से असंतुष्ट होकर कांग्रेस सदस्यों ने सदन से बहिगर्मन किया।
जयसिंह ने प्रश्रकाल में यह मामला उठाते हुए मंत्री से पूछा कि उक्त जमीन किस मद की है और प्रशासन द्वारा कार्यवाही क्यों की गई। उन्होंने कहा कि कमिश्रर से कार्यवाही के आदेश को निरस्त कर दिया था फिर भी कार्यवाही की गई क्यों।राजस्व मंत्री ने बताया कि संतोष गोयल की शिकायत से जमीन का विवाद शुरू हुआ और जिसके बाद शिकायत के आधार पर ही कार्यवाही की गई। उन्होंने कहा कि इस जमीन से जुड़े अलग-अलग मामले एसडीएम, कलेक्टर व तहसील में चल रहे है। नेताप्रतिप टीएस सिंहदेव ने कहा कि द्वेष की भावना से यह कार्यवाही की गई है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को इतनी भी जानकारी नहीं है कि उक्त जमीन का भू स्वामी कौन है। उन्होंने इस कार्यवाही को द्वेषपूर्वक बताते हुए कार्यवाही करने वाले अधिकारियों को निलंबित करने की मांग की। मंत्री ने कहा कि जमीन के विवाद को लेकर ही कोर्ट में मामले चल रहे है। मंत्री के इस जवाब से असंतुष्ट होकर कांग्रेस सदस्यों ने सदन से बहिगर्मन किया।
Please comment