केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बुरी खबर! जुलाई में नहीं बढ़ेगा डीए और टीए, जानें अब कब बढ़ेगी सैलरी
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बुरी खबर है। अगर आप भी महंगाई भत्ता और यात्रा भत्ता बढऩे का इंतजार कर रहे हैं तो अब आपको इसके लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा। कोरोना काल में सरकार ने डीए और टीए में इजाफे करने के फैसले को अभी टाल दिया है। फिलहाल सभी कर्मचारियों को पुरानी दरों के हिसाब से महंगाई भत्ता दिया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र सरकार के कर्मचारियों का मंहगाई भत्ता एक जुलाई 2021 तक नहीं बढ़ाया जाएगा। कुछ दिन पहले वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने इस बारे में जानकारी दी थी कि सभी केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता जुलाई 2021 तक बढ़ा दिया जाएगा। खबर के मुताबिक, सरकार ने फिलहाल कोरोना काल में किसी भी तरह की बढ़ोत्तरी से साफ मना कर दिया है। यानी इस साल जुलाई में भत्ते में इजाफा नहीं होगा।
ये खबर भी पढ़ें – CM अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, दिल्ली में फ्री लगेगी वैक्सीन