कोरबाछत्तीसगढ़

कोरबा : गर्मी आते ही निगम के उद्यानों में उमडऩे लगी लोगों की भीड़

कोरबा : गर्मी के आगमन के साथ ही नगर निगम के उद्यानों में शाम होते ही आम लोगों की भीड़ जुटने लगी है, बच्चें हों, युवा हों, महिलाएं हों या बुजुर्ग हों सभी आयु वर्ग के लोग इन उद्यानों में पहुंचकर खुशनुमा समय बिता रहे हैं तथा गर्मी से राहत पाने के साथ उद्यानों में उपलब्ध कराई सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं। नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा एक दर्जन से अधिक उद्यानों का निर्माण कराया गया है, इनमें से 04 पुराने उद्यान हैं तथा 08 से अधिक नए उद्यान निर्मित कराए गए हैं, इन सभी उद्यानों में घुमने फिरने व वाकिंग पाथवे, एक्युप्रेशर पाथवे के साथ-साथ अन्य सुविधाएं निगम द्वारा मुहैया कराई गई है।

खेलकूद, मनोरंजन व स्वास्थ से संबंधित सुविधाओं का पूरा-पूरा लुत्फ आमजन इन उद्यानों में पहुंचकर उठा रहे हैं, विशेषकर गर्मी प्रारंभ होते ही इन उद्यानों में चहल-पहल ज्यादा बढ़ गई है। वर्तमान में गर्मी का सीजन चालू है तथा दिन प्रतिदिन तापमान में बढ़ोत्तरी हो रही है, काम धंधे व दैनिक दिनाचार्य से थककर व दिनभर गर्मी की तपिश सहने के बाद शाम को थकान मिटाने व गर्मी से निजात पाने इन हरीतिमायुक्त उद्यानों में लोगों का आवागमन हो रहा है, जैसे-जैसे गर्मी बढ़ेगी, वैसे-वैसे उद्यानों में भीड़ बढ़ती जाएगी। नगर पालिक निगम कोरबा उद्यानों में लोगों को अधिकाधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में निरंतर प्रत्यन्नशील है, सुविधाएं चुस्त-दुरूस्त रहें, लोगों ज्यादा से ज्यादा इन सुविधाओं का लाभ उठाएं, इस दिशा में निगम द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

सी.एस.ई.बी. चौक के समीप कोरबा दर्री मुख्य मार्ग पर विवेकानंद उद्यान (अप्पू गार्डन)स्थित है, जहां पर समुद्र्री लहरों का एहसास दिलाने वाले वेव पूल का संचालन निगम द्वारा किया जा रहा है, ग्रीष्म ऋतु के कारण वेव पूल में लोगों की भारी भीड़ पहुंच रही है, उद्यान में बच्चों की ट्रेन, म्युजिकल फाउंटेन, फब्बारा, वाटरबाड़ी, झूला, क्रिकेट प्रेक्टिस नेट, महिला व पुरूष के लिए पृथक-पृथक शौचालय सुविधा, चैंजिंग रूम, हरियाली अच्छादित वातावरण के साथ-साथ अन्य मनोरंजक सुविधाएं उपलब्ध हैं। विवेकानंद उद्यान में निगम द्वारा कैफेटेरिया कम र्पािर्कंग का निर्माण कराया जा रहा है, जिसका अधिकांश कार्य पूर्ण भी कर लिया गया है, इस उद्यान को खेल व वाटरजोन के रूप में विकसित किया गया है। स्मृति उद्यान- घंटाघर से सुभाष चौक निहारिका मार्ग पर स्मृति उद्यान स्थित है, इस उद्यान में भी निगम ने विभिन्न महत्वपूर्ण सुविधाएं मुहैया कराई है,

निहारिका घंटाघर मार्केट से लगे तथा मुख्य मार्ग पर होने के कारण स्मृति उद्यान में शाम के समय लोगों की काफी भीड़ होती है, उद्यान के बगल में चौपाटी का आनंद भी लोग उठाते हैं। हरीतिमा से युक्त स्मृति उद्यान में वाकिंग पाथवे, एक्युप्रेशर पाथवे, ओपनजिम, फब्बारा, फिसलपट्टी, बैठने के लिए सी.सी. चैयर, जगह-जगह डस्टबिन सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं, इस उद्यान को हेल्थ जोन के रूप में विकसित किया गया है। पुष्पलता उद्यान- सुभाष चौक पर स्थित निगम के पुष्पलता उद्यान में शाम ढलते ही लोगों का आवागमन प्रारंभ हो जाता है, पुष्पलता उद्यान में एक्युप्रेशर पाथवे, बच्चों के फिसलपट्टी, झूला, फब्बारा, जगह-जगह डस्टबिन, योगाभ्यास के लिए म्यूरल्स पेटिंग, वरिष्ठ नागरिकों के बैठने के लिए चैयरयुक्त शेड निर्मित कराए जाने के साथ अन्य सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं।

नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा इन प्रमुखों उद्यानों के साथ-साथ सर्वमंगला उद्यान, एम.पी.नगर उद्यान, बिसाहूदास महंत स्मृति उद्यान, शिवानगर उद्यान, पं.रविशंकर शुक्ल नगर स्थित उद्यान, नेहरूनगर उद्यान, सरदार वल्लभभाई पटेलनगर स्थित उद्यान, तुलसीनगर स्थित उद्यान, बांकीमोंगरा उद्यान, प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय बालकोनगर स्थित पाथवेनुमा उद्यान आदि के साथ अन्य उद्यानों व वाकिंग पाथवे आदि का निर्माण कराया गया है,

लगभग सभी उद्यानों में बच्चों के लिए खेलकूद, मनोरंजन उपकरण उपलब्ध कराए जाने के साथ-साथ वाकिंग पाथवे या एक्युप्रेशर वाकिंग पाथवे समुचित प्रकाश व्यवस्था, बैठने के लिए चैयर व अन्य सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। लगभग सभी मौसम में इन उद्यानों में काफी संख्या में लोग पहुंचते हैं तथा उद्यान स्थित सुविधाओं का लाभ उठाते हैं, गर्मी का मौसम होने के कारण इन उद्यानों की रौनक वर्तमान में ज्यादा बढ़ गई है तथा ज्यादा संख्या में आमजन इन उद्यानों में पहुंच रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button