छिंदवाड़ा
भूखे—प्यासे मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने पहुंचे शिक्षकों को करना पड़ रहा इंतजार, डॉक्टर बिना बताए चले जा रहे

छिंदवाड़ा। ये शासकीय जिला अस्पताल छिंदवाड़ा का दृश्य है जहाँ सैकड़ो की तादाद में शिक्षक, शिक्षिकाओं का अभी—अभी सिलेक्शन हुआ है। इनमें से कोई बालाघाट, सीवनी, मण्डला, डिंडोरी, बैतूल और कई जगहों से पहुंचे है। सभी अपना मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने पहुंचे हुए थे। लेकिन सूत्रों की माने तो यहां डॉक्टरों ने डेढ़ घंटे तक आवेदन चेक किया। इसके बाद सुबह से भूखे प्यासे लंबी लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे है।