छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंरायपुर

मिशन 2023 के लिए बीजेपी का मास्टर प्लान

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे हैं.छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर हो रही एक अहम तैयारी के बारे में. इस तैयारी को लेकर एक पार्टी पूरी तरह से
आश्वस्त है कि वो इस बार सत्ता में काबिज जरुर होगी.इस पार्टी ने अपने विरोधियों को छकाने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया है.जिसके तहत उनके सामने कोई भी खड़
नहीं होगा. कौन सा है ये दल और उनका मास्टर स्ट्रोक है क्या ये जानेंगे आगे..लेकिन सबसे पहले आप हमारा चैनल सब्सक्राइब करें.

छत्तीसगढ़ में चंद महीने बाद विधानसभा चुनाव है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियां चाहती है कि वो पूरी दमदारी के साथ इस मैदान में उतरे. प्रदेश में फिलहाल कांग्रेस की सत्ता
है.वहीं विपक्ष में बीजेपी है. बीजेपी ने इस प्रदेश में 15 साल तक राज किया. इसके बाद साल 2018 के चुनाव में उसे कांग्रेस ने कुछ ज्यादा ही जोर से पटखनी दे डाली. अब
एक बड़े अंतर से मिली हार का बदला लेने के लिए बीजेपी बेकरार है.इसलिए वो इस बार कुछ ऐसी तैयारी कर रही है कि उसके लिए सत्ता के द्वार तक पहुंचना आसान हो
जाए. इसके लिए बीजेपी का साथ देने मैदान में उतरी है आरएसएस.जी हां वही आरएसएस जो कोई राजनीतिक दल तो नहीं.लेकिन बीजेपी के अंदर आरएसएस की जड़ें
काफी गहरी हैं. यदि मौजूदा समय में बीजेपी और आरएसएस के रिश्ते की बात की जाए तो प्रदेश में जो भी पार्टी के अंदर बड़े बदलाव हुए हैं उनमें संघ का बहुत बड़ा रोल
है. क्योंकि पार्टी अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष यहां तक की प्रदेश प्रभारी सभी बड़े पदों पर आरएसएस बैकग्राउंड के लोग ही काबिज हैं.यही नहीं जिलास्तर पर जो भी नियुक्तियां
बीजेपी की हुईं हैं उनमें भी आरएसएस का दखल है.अब ऐसे में ये कहना गलत ना होगा कि आने वाले चुनाव में आरएसएस पूरी तरह से एक्टिव नजर आएगी. लेकिन आप
सोच रहे होंगे कि आरएसएस की अहमियत क्या है.क्या ये किसी पार्टी से बड़ी है. जो प्रदेश में सरकार बनाने में बीजेपी की मददगार साबित होगी. तो जनाब भले ही
आरएसएस कोई पार्टी ना हो लेकिन उनका दमखम जानना हो तो साल 2018 का चुनावी रिजल्ट उठा कर देख लिजिए. इस चुनाव में आरएसएस ने बीजेपी के सिर से हाथ
उठाया और नतीजा सबके सामने था. अब साल 2023 में चुनाव है. बीजेपी का सत्ता गंवाने की कीमत भी समझ आ गई है.लिहाजा एक बार फिर वो आरएसएस के सहारे
चुनावी नैया पार कराने की तैयारी में है.मोहन भागवत का लगातार दौरा ये साबित करता है कि किस तरह से प्रदेश में आरएसएस बड़ी भूमिका में नजर आने वाली है |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button